Exit Pol 2024: सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं।एग्जिट पोल पर नजर डालें तो बीजेपी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाती नजर आ रही है। एनडीए को 350 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि INDIA गठबंधन 125-130 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है। लेकिन 6 ऐसे राज्य हैं जिनमें एनडीए को तगड़ा झटका लग सकता है। एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू कश्मीर, हरियाणा, गोवा ,तेलंगाना, पंजाब में एनडीए के लिए राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि वहां इंडिया गठबंधन एनडीए की कमर तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
तेलंगाना और गोवा में जीत रही है इंडिया गठबंधन
एग्जिट पोल के अनुसार गोवा और तेलंगाना में इंडिया गठबंधन को बंपर सीटे मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। तेलंगाना में एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया गठबंधन को 39 %, एनडीए को 33% बीआरएस को 20% AIMIM को दो फीसद और अन्य को 6% वोट मिल सकता है। वहीं गोवा में इंडिया गठबंधन को 46% और एनडीए को 45% और अन्य को 9% वोट मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वही तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 46 फीसद और एनडीए को 19% और AIADM को 21% और अन्य के खाते में 14% वोट जाने की संभावना है।
हरियाणा- पंजाब का ऐसा है हाल
वही आपको बता दे हरियाणा और पंजाब में भी इंडिया गठबंधन जीतती हुई दिखाई दे रही है। पंजाब में इंडिया गठबंधन को 32.7 %और एनडीए को 21.3% वोट मिलने की संभावना मिल रही है। वही हरियाणा में एनडीए को 42.8 फीसदी और इंडिया गठबंधन को 45% और अन्य को 12.2 फीसदी वोट मिल सकता है। केरल में कांग्रेस गठबंधन को 42% और एनडीए को 23% जग की एलडीएफ को 33% और अन्य को दो फीसदी वोट मिलने की संभावना है। हालांकि किसको कितने वोट मिले हैं यह तो 4 जून को ही पता चल पाएगा।
Read More-योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,कल से पान मसाला और तंबाकू पर लागू होगा नियम