Monday, February 10, 2025

‘फर्जी मामला बनाकर BJP जेल भेज रही है…’, गिरफ्तारी के बाद बोले कांग्रेस नेता कवासी लखमा

Kawasi Lakhma News: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस के नेता कवासी लखमा को आज बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर उनकी यह गिरफ्तारी शराब घोटाले के मामले में हुई है। पिछले साल 28 दिसंबर को मनी लांड्रिंग के मामले में जांच के तहत एड ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, सुकमा और धमतरी जिले में कवासी लकमा और उनके बेटे हरीश से जुड़े ठिकानों पर भी छापे मारे थे। हालांकि अपनी गिरफ्तारी के बाद कवासी लखमा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी का हाथ है।

गिरफ्तारी के बाद क्या बोले कवासी लखमा?

गिरफ्तारी के बाद कवासी लखमा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि,”भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुझे जेल भेजने का काम कर रही है। बस्तर की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। मेरे जैसे गरीब आदमी को परेशान किया जा रहा है। मेरे पास से एक पैसा नहीं पकड़ा गया और ये बोल रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो गया। छापेमारी में मेरे घर से ना कोई पैसा मिला ना ही कोई कागज मिला। यह लोग फर्जी मामला बनाकर जेल भेजने का काम कर रहे हैं। बस्तर में नगर पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं इसीलिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विष्णु देव साय और बीजेपी की सरकार दबाव बना रहे हैं।”

कांग्रेस के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा-कवासी लखमा

कवासी लखमा से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस पार्टी आपके साथ है इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,”कांग्रेस क्या कर रही है नहीं कर रही है, मैं कांग्रेस के साथ हूं। कांग्रेस के लिए लड़ा हूं,कांग्रेस के लिए लडूंगा।” आपको बता दें छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में कवासी लखमा एक चर्चित नाम है। वे मूलरूप से बस्तर के रहने वाले हैं। यह जिला राज्य का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिला है।

READ MORE-राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर बोला तीखा हमला तो भड़की बीजेपी, कहा-‘यह देशद्रोही बयान है’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles