Home राजनीति भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी...

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी के खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव

बुधवार 22 मई को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है। पवन सिंह बिहार की काराकाट लोक सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ भी कई बार बयान दिया है।

0
pawan singh

Pawan Singh News: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी ने पवन सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन सिंह बीजेपी के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे थे जिसकी वजह से पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार 22 मई को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है। पवन सिंह बिहार की काराकाट लोक सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ भी कई बार बयान दिया है।

पवन सिंह के खिलाफ जारी हुआ कार्रवाई पत्र

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के खिलाफ बीजेपी ने करवाई पत्र जारी करते हुए कहा है कि, ‘लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है। पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’ यह चिट्ठी प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी की गई है।

कुछ दिन पहले भाजपा नेता ने दे दी थी चेतावनी

आपको बता दें पवन सिंह कई बार पीएम मोदी के खिलाफ बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही भाजपा के नेता प्रेम कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है। काराकाट लोक सभा सीट पर सातवें चरण के 1 जून को वोटिंग होनी है। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कराकाट में सभा करने वाले हैं।

Read More-‘आइए फांसी पर लटक जाते हैं…’कोर्ट से निकलते समय बोले बृजभूषण सिंह, कहा- मजाक चल रहा है क्या

Exit mobile version