Arvind Kejriwal: शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे हैं। पति के जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कमान संभाल ली है और लगातार वह चर्चा में बनी हुई है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता लगातार जनता को संबोधित करते हुए दिखाई दे रही है। इसी बीच गुरुवार को भी अरविंद केजरीवाल का संबोधन पढ़ रही थी तो उनके बैकग्राउंड में लगी अरविंद केजरीवाल की तस्वीर चर्चा में आ गई। इस तस्वीर को लेकर भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
सुनीता केजरीवाल के बैकग्राउंड में देखी ये तीन तस्वीरें
जिस समय अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल जनता को संबोधित कर रही थी उस समय उनके पीछे की दीवार पर तीन तस्वीरें लगी हुई नजर आ रही थी। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाबा भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों के बीच में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई है। जिसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। आपियों के लिए यह लाइन इन दिनों एकदम सटीक बैठ रही है। शराब की दलाली खा कर, घोटाले कर जेल पहुंचा शराब का सरगना केजरीवाल अब अपनी तुलना शहीद भगत सिंह जी से और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी से करने लगा है। आखिर कोई इतना आत्ममुग्ध कैसे हो सकता है? रही बात अपने निकम्मे विधायकों को संदेश देने की तो शीशमहल में जब मिलने आए तब संदेश क्यों नहीं दे दिया? इसका मतलब स्पष्ट है पिछले 9 साल से आपके विधायक क्षेत्र में नहीं रहे और मौज मस्ती, पॉलिटिकल टूर में बिजी रहे?”
जेल से CM अरविंद केजरीवाल जी का अपने सभी विधायकों के लिए संदेश। https://t.co/YysGdWNAb4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 4, 2024
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
इस पोस्ट को लिखते हुए बीजेपी ने आगे लिखा कि,”दिल्ली के लोगों ने देखा है कि हर साल पानी की किल्लत हो, कोरोना काल हो, दिल्ली में जब बाढ़ आई या कोई भी समस्या आई तब आपके विधायक गायब ही रहे? यह नौटंकी बंद कीजिए, दिल्ली की जनता अब आप की सच्चाई समझ चुकी है। रोज रोज सोशल मीडिया और मीडिया में आकर ड्रामेबाजी करने से बेहतर होगा की जनहित के काम पर ध्यान दें।”
