Thursday, March 20, 2025

दिल्ली में Arvind Kejriwal की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे,कहा- ‘मैंने बहुत समझाया लेकिन…’

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के अरमानों पर पानी फिर गया और आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अरविंद केजरीवाल की हार पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है इस दौरान अन्ना हजारे भावुक हो गए। अन्ना हजारे ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को बहुत समझाया था लेकिन वह नहीं माने और राजनीति में चले गए।

केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की हर पर अन्ना हजारे ने बयान देते हुए कहा कि,”उन्होंने केजरीवाल को बहुत समझाया लेकिन उन्होंने समाज के बारे में नहीं सोचा और राजनीति में चले गए। मुझे उससे बहुत उम्मीद थी। मैंने उसे बहुत सारा प्यार दिया था, लेकिन वह रास्ता छोड़ गए। मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का आचार- विचार और चरित्र शुद्ध होना चाहिए यह शराब में लिप्त रहे। इनकी छवि खराब रही इसी वजह से इन्हें कम वोट मिले हैं।”

अन्ना हजारे ने बताया क्यों हारी आम आदमी पार्टी

अन्ना हजारे ने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी क्यों हारी। उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल लोगों की निस्वार्थ सेवा करने के अपने कर्तव्य को समझने में विसफल रहे। उम्मीदवार का चरित्र साफ होना चाहिए और उसे त्याग के गुण पता होने चाहिए। ये गुण लोगों का भरोसा जीतते हैं और उन्हें लगता है कि उम्मीदवार उनके लिए कुछ करेगा।

Read More-केजरीवाल,सत्येंद्र जैन सहित दिल्ली में इन धुरंधरों को मिली हार, जाने दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles