Saturday, September 14, 2024

टनल हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज कहा- ‘सीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त…’

Uttrakhand Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया था जिसको लेकर अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आज 19 नवंबर को एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, टनल के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में बिजी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की जिम्मेदारी बीजेपी की है। इतना ही नहीं उन्होंने आपातकालीन बैठक बुलाने की भी मांग की है।

सीएम चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त

अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,’टनल के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में बिजी हैं उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है। संकट की इस घड़ी में अन्य मजदूरों के साथ उत्तर प्रदेश के आठों मजदूरों के परिवारों के साथ हम सब का खड़ा होना उनके मनोबल को बढ़ाएगा। उम्मीद है चुनाव प्रचार में व्यस्त बीजेपी के मुख्यमंत्री जी उनके लिए आपातकालीन बैठक बुलाकर यथाशीघ्र कोई निर्णय लेंगे।’ आपको बता दे उत्तरकाशी में जो हादसा हुआ है उसमें उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं।

दीपावली पर हुआ था हादसा

आपको बता दे यह हादसा 12 नवंबर को दिवाली वाले दिन सुबह के समय हुआ था। दिवाली वाले दिन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था और तब से 41 श्रमिक उसके अंदर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों को पाइप के जरिए खाना पानी और ऑक्सीजन पहुंचा जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार श्रमिकों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

Read More4-‘जाऊं या ना जाऊं…’ वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए सोच में पड़े अमिताभ बच्चन, लोग बोले- ‘पनौती हो तो…’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles