Mohsin Khan heart Attack: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक गोयनका के नाम से घर-घर में मशहूर हुए मोहसिन खान को आज के समय में कौन नहीं जानता है। मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक अलग ही छाप छोड़ी है। कार्तिक और नायरा की जोड़ी लोगों को खूबरास आई है। हालांकि अब इस शो में नए किरदार दिखाई दे रहे हैं। शो से ब्रेक लेने के बाद मोहसिन खान कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। अब इसी बीच मोहसिन खान ने एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मोहसिन खान को आया था हार्ट अटैक
मोहसिन खान ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सेहत की वजह से उन्होंने टीवी शोज से ब्रेक लिया था। एक्टर ने कहा, ‘डेढ़ साल का ब्रेक लेने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद में बढ़ा दिया गया था। यहां तक कि बीते साल माइल्ड हार्ट अटैक भी आया था। उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया नहीं था कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी हो गए थे। जब हार्ट अटैक आया तो 2 से 3 दिन तक अस्पताल में रहे हैं। इसकी वजह से काफी कमजोरी भी आ गई थी। जिस वजह से जल्दी-जल्दी बीमार हो जाता था। लेकिन अब ठीक हूं।’
View this post on Instagram
इन टीवी शो में नजर चुके हैं मोहसिन खान
मोहसिन खान कहीं टीवी शो और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। मोहसिन खान को असली पहचान यह रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक के रोल से मिली है। इसके अलावा मेरी आशिकी तुमसे ही, निशा और उसके कजिन्स ,प्यार तूने क्या किया, लव बाय चांस जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। मोहसिन खान टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और खूबसूरत अभिनेता माने जाते हैं।
Read More-‘मेरे लिए दुआ करें..’अस्पताल में भर्ती हुई उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वीडियो, तो भड़के फैंस