Vidya Balan: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी ‘नीयत’ फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रही है। इस दौरान विद्या बालन अपनी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी फैंस के साथ शेयर कर रही है। अभी हाल ही में विद्या बालन ने बहुत ही चौकाने वाला खुलासा किया है विद्या बालन ने बताया कि उन्हें मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के सामने भिखारी बनने की एक्टिंग करनी पड़ी थी। इसके पीछे कि उन्होंने वजह भी बताई थी कि आखिर ऐसा क्यों नहीं करना पड़ा।
विद्या बालन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
विद्या बालन ने एक इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया कि, हमारा आईएमजी यानी इंडियन म्यूजिक ग्रुप था। वह हर साल क्लासिकल म्यूजिक काॅन्सर्ट साइड इंडियन क्लासिक म्यूजिक काॅन्सर्ट आयोजित करते थे यह 3 दिन तक पूरी रात चलता था मैं उसी ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में थी। हम प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर करने में मदद करते थे और रात में जब सो खत्म हो जाता था तो नरिमन पॉइंट वाॅक करने जाते थे। एक बार मुझे चैलेंज दिया गया कि मुझे Oberoi -The Palms के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटा कर उनसे कुछ खाना मांगने के लिए कहा। मैं एक्टर थी उन्हें यह बात पता नहीं थी। मैं लगाता दरवाजा खटखटाने लगी सभी लोग चिढ़ाने लगे थे मैंने बहुत बार खटखटाया।’
View this post on Instagram
‘प्लीज मैं भूखी हूं मैंने कल से कुछ नहीं खाया’
विद्या बालन ने बताया कि ,”मैं कहती रही गई प्लीज मैं भूखी हूं मैंने कल से कुछ नहीं खाया है। कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा। वह चैलेंज जिमजैम बिस्किट के लिए था। कॉन्सर्ट के लिए हमारा स्पाॅन्सर ब्रिटानिया था और हमारे पास बहुत बिस्किट थे। लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं जीती हूं तो मुझे जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट मिलेगा और मुझे मिला भी।”