Ankita Lokhande: टेलीविजन की सबसे चर्चित और फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस समय अंकिता लोखंडे को काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल अभी हाल ही में अंकिता लोखंडे दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची थी जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है। मंदिर में दर्शन करने पहुंची अंकिता लोखंडे ने कुछ ऐसे कपड़े पहने थे जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए और अंकिता लोखंडे की क्लास लगानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
शाॅर्ट्स पहन मंदिर पहुंची अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जल्दी-जल्दी में गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही है। इस दौरान अंकिता लोखंडे व्हाइट कलर के टी शर्ट और शाॅर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं। अंकिता लोखंडे के हाथ में चोट लगी हुई नजर आ रही है। वीडियो में अंकित कहती हुई नजर आ रही है कि,’जाने दो यार मंदिर आई हूं।’ गाड़ी में बैठते वक़्त जब पैपराजी उनसे पूछते हैं कीऊ हाथ में क्या हुआ, इसका बिना जवाब दिए ही अंकिता लोखंडे गाड़ी में बैठ कर चली जाती हैं।’ शाॅर्ट्स पहनकर अंकिता का मंदिर में आना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
View this post on Instagram
अंकिता पर बुरी तरह भड़के यूजर्स
अंकिता लोखंडे का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर बुरी तरह भड़क गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि,”मंदिर में आने के लिए कुछ और कपड़े नहीं मिले थे।” वही दूसरे यूज़र ने लिखा, “आपको शर्म आनी चाहिए मंदिर में शाॅर्ट्स पहनकर आई है।” कुछ लोग अंकिता के हाथ पर लगी चोट को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।
Read More-तलाक के बाद बहु अमृता सिंह के साथ कैसा है सास शर्मिला टैगोर का रिश्ता? सारा अली खान ने किया खुलासा