Naga Chaitanya Engagement: साउथ इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता नागा चैतन्य ने दूसरी बार शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं। 8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला (Shobhit Dhulipala) ने बहुत ही सिंपल अंदाज में सगाई की है जिसके बाद अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। सगाई की तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने शहर की है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें पूरी फैमिली के साथ कपल पोज देता हुआ नजर आ रहा है।
ससुराल वालों के साथ हैप्पी पोज देती दिखी शोभिता
साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला (Shobhit Dhulipala)और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की सगाई से अनसीन की तस्वीरें सामने आई है। एक तस्वीर में शोभिता धुलिपाला अपने ससुराल वालों के साथ हैप्पी पोज देती हुई दिख रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस मम्मी-पापा और नागा चैतन्य के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है। इन दोनों की यह तस्वीरें देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। तस्वीरों में कपल बहुत है खुश नजर आ रहा है।
Chay’s mother lakshmi garu at #NagaChaitanya and #SobithaDhulipala engagement ceremony ❤️ pic.twitter.com/pvVIEfddez
— Naga Chaitanya FC (@ChayAkkineni_FC) August 9, 2024
सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने की सगाई
आपको बता दे नागार्जुन के बेटे और साउथ के एक्टर नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु के साथ 2017 में हुई थी। शादी के 4 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।
“We are delighted to announce the engagement of our son, Naga Chaitanya, to Sobhita Dhulipala, which took place this morning at 9:42 a.m.!!
We are overjoyed to welcome her into our family.
Congratulations to the happy couple!
Wishing them a lifetime of love and happiness. 💐… pic.twitter.com/buiBGa52lD— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) August 8, 2024
View this post on Instagram
कुछ समय बाद नागा चैतन्य शोभिता को डेट करने लगे और आखिरकार 8 अगस्त 2024 को दोनों ने सगाई कर ली। सगाई से पहले शोभिता और नागा चैतन्य ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था।