Salman Khan Official Notice: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) पिछले काफी लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान (Salman Khan) को लेकर कुछ दिनों से एक खबर फैल रही है जिसमें कहा गया कि सलमान खान का कॉन्सर्ट अमेरिका में होने वाला है। वहीं अब इस खबर पर सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है और इस खबर को झूठा बताया है। सलमान खान ने अपना ऑफिशल स्टेटमेंट भी जारी किया है।
सलमान खान को लेकर फैली ये झूठी खबर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए काॅन्सर्ट को झूठी खबर बताई है। सलमान खान एक ऑफिशल नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा,”ये इनफॉर्म किया जाता है कि ना तो मिस्टर सलमान खान और ना ही उनकी कोई कंपनी यूएसए में 2024 के लिए कोई कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज कर रही है।अगर कोई भी इसका दावा कर रहा है तो पूरी तरह झूठ है। प्लीज किसी भी ईमेल, मैसेज या एडवर्टिजमेंट प्रमोशन पर भरोसा नहीं करें। लीगल एक्शन लिया जाएगा अगर कोई मिस्टर सलमान खान के नाम से फ्रॉड करता पकड़ा गया तो।”
View this post on Instagram
सलमान खान का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद खान के प्रोडक्शन में हो रहा है। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है।
Read More-जन्म के तुरंत बाद ही अस्पताल में बदल गई थी रानी मुखर्जी, परेशान हो गई थी एक्ट्रेस की मां