Kriss Venugopal Wedding: टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री दिव्या श्रीधर ने अभी हाल ही में दूसरी शादी कर ली है। दिव्या श्रीधर की शादी एक्टर मोटिवेशनल स्पीकर क्रिस वेणुगोपाल से शादी की है। क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर की उम्र में 11 साल का फर्क है। दिव्या क्रिस वेणुगोपाल से 11 साल छोटी हैं। दिव्या श्रीधर और क्रिस वेणुगोपाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
टीवी शो के सेट पर हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
क्रिस वेणुगोपाल ( Kriss Venugopal) और दिव्या श्रीधर(Divya Sridhar) की लव स्टोरी की शुरुआत पतरामट्टू कैसे पर हुई थी। कुछ समय बाद दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। क्रिस वेणुगोपाल से शादी करने से पहले दिव्या ने अपने बच्चों से भी सलाह ली थी। दोनों की शादी की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें दोनों शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने 30 अक्टूबर को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है।
Malayalam Actreess Divya Sreedhar marriage photo.#divyashreedar #krisvenugopal #WeddingImpossible pic.twitter.com/4fEwzToim6
— Murari Kumar Yadav (@MurariK49480275) November 3, 2024
11 साल बड़े बाबा से की शादी
आपको बता दें क्रिस वेणुगोपाल (Chris Venugopal), दिव्या से 11 साल बड़े हैं। दिव्या 38 साल की है तो वही क्रिस वेणुगोपाल 49 साल के हैं। खुद से 11 साल बड़े बाबा से शादी करने की वजह से दिव्या को ट्रोल किया जा रहा है। इंटरनेट पर लोग कपल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। दोनों की वायरल हुई फोटोज को लेकर यूजर्स का अलग-अलग रिएक्शन सामने आया है।
Read More-13 साल बाद सनी लियोनी ने रचाई दोबारा शादी, शामिल हुए तीनों बच्चे