Saturday, December 2, 2023

‘हिंदुस्तान का वजूद ही मिटा दूंगा…’ बवाल काट रहा है ‘Tiger 3’ का नया प्रोमो, जबरदस्त एक्शन में दिखे सलमान -इमरान

Tiger 3 New Promo: सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर 3 को रिलीज होने में अब कुछ दिन बचे हैं। एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यह फिल्म एक्शन भरी रहेगी क्योंकि इस फिल्म का एक नया प्रोमो सामने आया है‌ जिसमें इमरान हाशमी और सलमान खान दोनों ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। टाइगर 3 का नया प्रोमो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। इस नए प्रोमो में कैटरीना कैफ भी एक्शन में दिख रही है।

टाइगर 3 का नया प्रोमो हुआ रिलीज

कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस नए प्रोमो में इमरान हाशमी विलेन के तौर पर नजर आते हैं और वह एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इमरान हाशमी कहते हैं कि,’अब मेरी बारी है इस बार तू हारेगा टाइगर। दुनिया के नक्शे से हिंदुस्तान का वजूद ही मिटा दूंगा। वादा करता हूं टाइगर।’वहीं सलमान खान के बाद कैटरीना का टॉवल वाला जबरदस्त एक्शन सीन आता है इस 50 सेकंड के प्रोमो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म दिवाली के दिन रिलीज होने वाली है। सलमान खान दिवाली के मौके पर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दे रहे हैं। टाइगर 3 सिनेमाघर में दिवाली के दिन ज्ञानी 12 नवंबर 2023 को रिलीज हो रही है। टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे इसके अलावा अनंद विधाता, रिद्धि डोगरा, रेवती जैसे कई कलाकार रोल निभाने दिखाई देंगे।

Raed More-Tejas के फ्लॉप होते ही ‘श्री कृष्ण’ के शरण में पहुंची Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles