Sunny Deol SDGM: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सनी देओल एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में निकल चुके हैं। सनी देओल गदर 2 के बाद फिर से सिनेमाघरों में जलवा दिखाने आ रहे हैं। सनी देओल ने कई बड़ी फिल्में साइन की है। बहुत जल्द सनी देओल एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग शुरू कर दी है। सनी देओल ने शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सूट के लिए जाने से पहले वापस आने तक की झलक दिखाई है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सनी देओल की यह फिल्म बहुत ही एक्शन भरी होने वाली है।
इस फिल्म की सनी देओल ने शुरू कर दी शूटिंग
सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म एसडीजीएम की शूटिंग करने के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं। सनी देओल की इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में होनी है। सनी देओल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सनी देओल रेडी होकर अपनी गाड़ी में निकलते हैं। रास्ते में वह चारमीनार लोगों को दिखाते हैं। उसके बाद सेट पर पहुंचते हैं तो उनका बहुत ही प्यारा वेलकम किया जाता है। उसके बाद वह फिल्म के लोक में नजर आते हैं। साथी सनी ने वैनिटी की झलक भी दिखाई जिसमें वह तैयार हो रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा ‘बाहर और बारे में हैदराबाद में सूट और रोड एंजॉय करते हुए।’
View this post on Instagram
रणदीप हुड्डा आएंगे नजर
सनी देओल की फिल्म एसडीजीएम की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। सनी देओल 2-3 दिन पहले ही हैदराबाद पहुंचे हैं। उनके साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आने वाले हैं। रणदीप हुड्डा ने बर्थडे के मौके पर अनाउंसमेंट की थी कि वह इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। सनी देओल के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट करते हुए ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।