Shah Rukh Khan: आज मुंबई में वोट डाले जा रहे हैं। अपना अपना मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भी पहुंच रहे हैं। किसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ आज मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं। इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान भी नजर आई हैं। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे शाहरुख खान
मुंबई में वोट डालने के लिए शाहरुख खान मतदान स्थल पर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी दिखाई दिए। सुहाना खान और आर्यन खान भी अपने मम्मी पापा के साथ वोटिंग करने पहुंचे थे। शाहरुख खान ब्लू डेनिम ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए काफी कूल अंदाज़ में दिखाई दे रहे थे। शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी नजर आई है। गौरी खान ने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई थी। सुहाना खान एथनिक लुक में वोटिंग करने पहुंची थी।
View this post on Instagram
सुहाना खान ने ब्लू कलर की चिकनकारी कुर्ता के साथ व्हाइट प्लाजो पहने हुए और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही थी। वही आर्यन खान व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू डेनिम पहनकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं। वही उनके साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता शाहरुख खान के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द किंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान ने इस साल एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकली है। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।