Shafaq Naaz On Break-up: टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री शफक नाज अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। शफक अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मस्कट बेस्ड बिजनेसमैन जीशान से मई में शादी करने जा रही थी लेकिन तभी इनके ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हिला कर रख दिया। अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया अब इसी बीच अपनी और जीशान की ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए शफक नाज ने बहुत बड़ा बयान दिया है।
गलतफहमियों की वजह से पोस्टपोन करनी पड़ी शादी
जीशान के साथ ब्रेकअप की खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,”मुझे यह समझ नहीं आता कि आखिर क्यों मेरे और जीशान के बारे में ऐसी बातें कही जा रही हैं। हमारा तो कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं जब दो परिवार शादी के लिए एक साथ आते हैं तो थोड़ी असहमति होती है खासकर जब लव मैरिज हो तो समस्याएं ज्यादा पैदा हो जाती हैं। मैं इसमें किसी की भी गलती नहीं देना चाहती हूं। यह आम बात है जब दो परिवार शादी के लिए एक साथ आता है तो मतभेद होते हैं। मैं और जीशान अभी भी एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस साल शादी होगी या नहीं अभी नहीं पता।
भाई की गिरफ्तारी की वजह से टूटी शादी?
शफक नाज से जब शीजान की गिरफ्तारी की वजह से शादी टूटने की बात कही गई तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं है। जबकि जीशान की फैमिली ने उसे वक्त मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं क्यों किसी ऐसे इंसान के साथ रहूंगी जो मेरा बुरे वक्त में भी साथ ना दे। वही आपको बता दें शफक नाज के भाई और टीवी एक्टर शीजान खान को तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में जेल जाना पड़ा था।
Read More-1 साल पहले रिलीज हुई थी Brahmastra, अब अयान मुखर्जी ने शेयर की दूसरे पार्ट की झलक