Home मनोरंजन Anas Saiyad बने पिता, Sana Khan ने दिया बच्चे को जन्म, पोस्ट...

Anas Saiyad बने पिता, Sana Khan ने दिया बच्चे को जन्म, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी

टेलीविजन की अभिनेत्री सना खान मां बन गई है सना खान ने एक बच्चे को जन्म दिया है। सना खान के पति अनस सैयद ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है।

0
Sana Khan and Anas Saiyad

Sana Khan and Anas Saiyad: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सना खान अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी। सना खान के पति अनस शायद कुछ दिनों पहले हज के लिए गए थे। सना खान अपने पति अनस सैयद का मक्का से आने का इंतजार कर रही थी और उनके लिए घर में सजावट की जा रही थी। आपको बता दें कि टेलीविजन की अभिनेत्री सना खान मां बन गई है सना खान ने एक बच्चे को जन्म दिया है। सना खान के पति अनस सैयद ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है।

सना और अनस बने माता-पिता

आपको बता दें कि अभिनेत्री सना खान ने आज 5 जुलाई को सना खान ने एक बच्चे को जन्म दिया है। सना खान और अनस सैयद बेटे के माता पिता बन गए हैं सना खान ने बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी अभिनेत्री सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है सना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आशा है कि अल्लाह हमें आने वाले दिनों में हमसे भी बेहतर बनाएं, ताकि हम अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर सकें वो अल्लाह की अमानत है उसे और बेहतर बना सकें आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया’।

सना खान के पति गए थे हज

आपको बता दें कि टेलीविजन की अदाकारा सना खान ने अनस सैयद के साथ शादी की थी। कुछ दिनों पहले अनस सैयद हज के लिए गए थे। सना खान अनस सैयद की वापसी का इंतजार कर रही थी। सना खान ने अनस सैयद घर आने के लिए कई सारी तैयारियां की थी। लेकिन इसी बीच सना खान एक बेटे की मां बन गई। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर सना खान के फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

Read More-‘रामायण’ के इस किरदार को गरीबी में पेट पालने के लिए करने पड़े थे ऐसे काम, दर्दनाक कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू

Exit mobile version