Sunday, December 22, 2024

Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने दर्ज कराई FIR, जाने क्या है मामला

Salman Khan Bodyguard: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। एक बार फिर से एक्टर का बॉडीगार्ड सुर्खियों में आ गया है। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने समिति मेंबर मेंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एक्टर के बॉडीगार्ड की मां प्रीतम कौर के साथ बदलसूकी का मामला सामने आया है। फिर दर्ज कराते हुए कहा गया है कि सोसायटी का एक सदस्य जयंतीलाल पटेल उनकी मां को बदनाम कर रहा है और उनके लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है।

50 साल से मनीष नगर में रह रहा है शेरा का परिवार

दरअसल शेरा और उनका परिवार मुंबई की मनीष नगर स्थित बिल्डिंग में करीब 50 साल से रह रहा है। वहीं शेरा ने बताया कि इस सोसाइटी में उनकी मां 2021 तक अध्यक्ष पद पर रही थी। वही जयंतीलाल सचिव पद पर रहे हैं। शेरा ने कहा कि,’हम पिछले 50 सालों से आशीष को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे हैं। यहां मेरे माता-पिता मेरे बेटे के साथ रहते हैं और मैं पिछले कुछ समय से ओशिवारा में रह रहा हूं। मेरी मां इस सोसाइटी की अध्यक्ष थी और जयंतीलाल सोसाइटी के सचिव हैं। 2016 में बिल्डिंग रनोवेशन का काम चल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Being Sheraa (@beingshera)

शेरा ने आगे कहा,’इसके लिए 60 रुपए लाख का बजट था लेकिन वह कम पड़ गया। इसके बाद मेरी मां ने 2021 में पद से इस्तीफा दे दिया। जिसकी वजह से जयंतीलाल मेरी मां से नाराज रहता है और उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।’

मेरी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने आगे कहा,’अब इसी वजह से वह सोसाइटी में मेरी मां के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। जयंतीलाल उनकी मां के साथ गाली गलौज भी कर चुका है जिसके बाद उन्होंने धारा 509 और 500 के तहत डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।’

Read More-Shehnaaz gill के बोल्ड लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल, तस्वीर देखकर छूट गए लोगों के पसीने

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles