Saif Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान को आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है। अब सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है। सैफ अली खान की हालत पर डॉक्टर का बयान सामने आया है। इस दौरान डॉक्टर ने सैफ अली खान की हिम्मत की तारीफ भी की है।
सैफ अली खान की हिम्मत के मुरीद हुए डॉक्टर
सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट देखते हुए डॉक्टर ने बताया कि ‘उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। वही इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तब उनका शरीर खून से लथपथ था। वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम शेर की तरह वहां पहुंचे थे। रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं फिलहाल वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। सैफ अली खान को आज हमने चलने की भी कोशिश की।’
नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किए गए सैफ अली खान
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।वे पहले से अच्छे से चल पा रहे हैं। उन्हें ज्यादा दर्द भी नहीं है हालांकि इंफेक्शन होने के दर से हमने उन्हें ज्यादा चलने से मना किया है। सैफ अली खान को आराम करना चाहिए उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है इसके कारण हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। आपको बता दे सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके ही घर में घुसे चोर ने हमला किया था।
Read More-