Rekha: हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पति की मौत के बाद भी रेखा मांग में सिंदूर लगाने को लेकर चर्चा में बनी रहती है। रेखा का अफेयर बाॅलीवुड इंडस्ट्री कई अभिनेताओं के साथ रह चुका है। इतना ही नहीं देखा और उनके सेक्रेटरी के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी कई तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं। दावा किया जा रहा था कि रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन में रहती हैं। हालांकि इन खबरों को एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया था।
सेक्रेटरी के साथ लिव इन में रहती है रेखा?
रेखा की जेठानी ने दावा किया था कि रेखा और फरजाना के बीच कुछ अलग ही चल रहा था दोस्त या बहन होना अलग होता है लेकिन उन दोनों का बिहेवियर वैसा नहीं था। इसके अलावा रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ लिखने वाले यासिर उस्मान ने भी रेखा के उनके सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दावा किया था। हालांकि उसके बाद बायोग्राफी के लेखक ने अफवाहों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने इन खबरों को फर्जी और गलत बताया था।
इन खबरों को रेखा ने किया था खारिज
इन अफवाहों पर रेखा ने कहा था ‘हमारे बारे में जो भी अफवाहें उड़ाई जा रही है वह बीमारी सोच की पैदाइश है।’ वही बायोग्राफी के लेखक इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि,’मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी के हवाले से रेखा का उनकी सेक्रेटरी संग लिव इन रिलेशनशिप का दावा करने वाली रिपोर्ट्स फर्जी, मनगढ़ंत और गलत है। जो की सनसनी फैलाने के इरादे से लिखे गए हैं मीडिया में जो भी बातें लिखी गई है वैसा मेरी किताब में नहीं लिखा है। इस तरह के दावे मेरे किताब में नहीं किए गए हैं।
Read More-अनुपमा की बहू ‘किंजल’ ने छोड़ा शो, निधि शाह ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट