Home मनोरंजन तलाक के बाद एक्स वाइफ चारु के साथ तस्वीर शेयर करने पर...

तलाक के बाद एक्स वाइफ चारु के साथ तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुए Rajiv Sen का फूटा गुस्सा, बोले- ‘हम दोनों बड़े बिंदास हैं’

तलाक के बाद राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ चारु असोपा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया। हालांकि अब राजीव सेन का ट्रोलर्स पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है।

0
611
rajeev sen and charu asopa

Rajiv Sen- Charu Asopa: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री चारू असोपा और राजीव सेन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में दोनों ने एक दूसरे की सहमति से तलाक ले लिया है। चारु और राजीव की एक बेटी जियाना है। राजीव सेन अक्सर टाइम निकाल कर अपनी बेटी से मिलने जरूर जाते हैं। तलाक के बाद राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ चारु असोपा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया। हालांकि अब राजीव सेन का ट्रोलर्स पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है।

चारु के साथ शेयर की थी तस्वीर

दरअसल आपको बता दें कि वह उसके बाद अभी हाल ही में चारु असोपा के घर राजीव सेन फादर्स डे मनाने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने केक कटिंग भी की थी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेर की इस तस्वीर में चारु और राजीव एक साथ दिखाई दे रहे थे। लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अब ट्रोलर्स पर राजीव सेन का गुस्सा फूटा है और उन्होंने खरी-खोटी सुनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

आप कौन होते हैं हमें जज करने वाले

इसी बीच राजीव सेन ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कहा,’चारु और मैं बहुत बिंदास है। खासतौर पर जब तस्वीरें अपलोड करने की बात आती है तब। हम तस्वीरें पोस्ट कर देते हैं हम यह नहीं सोचते कि लोग क्या कहेंगे। लोगों की अपनी- अपनी जिंदगियां है उसमें लोग जज करते हैं अरे अभी तो डिवोर्स हुआ है अभी से फोटो डाल दी लव-डवी की। आप हमें कौन होते हैं जज करने वाले अब हमें आप बताएंगे कि हमें क्या करना चाहिए।’ इसी तरह राजीव सेन काफी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए हैं।

Read More-स्वामी प्रेमानंद से मिलने पहुंचा यह सुपरस्टार सिंगर, भक्ति में लीन होकर कहीं बड़ी बात