Kevin Jonas: बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनास के भाई के केविन जोनास को स्किन कैंसर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रियंका चोपड़ा के जेठ ने अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खुद अपनी इस बीमारी के बारे में बताया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस केविन जोनस के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर
हॉलीवुड सिंगर निक जोनास के भाई और प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केविन जोनस अपने जख्म का इलाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रहते हुए नजर आ रहे हैं कि,’ तो आज मैं अपना बेसल सेल कैरीनोमा अपने सिर से हटवा रहा हूं। हां वो असल में एक छोटा स्किन कैंसर है जो बढ़ना शुरू हो गया है. तो इसलिए मुझे इसे हटाने के लिए सर्जरी करानी पड़ी।’ अपने वीडियो को शेयर करते हुए केविन जोनाशस ने कैप्शन में लिखा है,’अपने मस्सों का टेस्ट करवाने के लिए एक फ्रेंडली रिमाइंडर।’ वीडियो में वे सर्जरी के निशान को अपने माथे पर बैंड -एड से कवर करते दिखाई दे रहे हैं। केविन ने आगे सर्जरी के बाद घर जाते अपनी कर में एक वीडियो शेयर की।
View this post on Instagram
सभी भाई मिलकर चलते हैं म्यूजिक बैंड
केविन जोनास और निक जोनास और जो जोनस मिलकर अपना एक म्यूजिक बैंड चलते हैं। निक जोनास तीन भाई हैं बड़े भाई का नाम केविन जोनस है और छोटे भाई का नाम जो जोनस है। तीनों भाई अक्सर लाइव कंसर्ट में परफॉर्म करते दिखाई देते हैं। केविन जोनस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
Read More-तलाक की खबरों के बीच केन्या लौटी गई है दलजीत कौर? एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें