Hina Khan: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान इन दोनों बहुत ही गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रही हैं। हिना खान (Hina Khan) ने इस मुश्किल घड़ी में भी अपना हौसला नहीं खाया। अब इसी बीच हिना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। यह तस्वीर हिना खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं और उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं।
हाथ में यूरिन और ब्लड बैग लिए दिखी एक्ट्रेस
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हिना खान कॉरिडोर में खड़ी नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में ब्लड बैग दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे हाथ में यूरीन बाग नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,”रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम और ठीक होने के लिए इस कॉरिडोर से गुजरती हुई मैं… एक समय में एक कदम।” हिना खान की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उन्हें बहादुर और शेरनी बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इमोशनल हो रहे हैं।
तस्वीर देख इमोशनल हुए फैंस
हिना खान की तस्वीर को देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा,’मेरा दिल बहुत दुखी है चिंता मत कीजिए।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘तुम शेरनी खान हो, ये कोई कैसे भूल सकता है।’ एक ने लिखा,’मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि अच्छी चीज अंततः अच्छे लोगों के साथ ही घटित होती हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘अल्लाह मेरी दुआ जरूर कबूल करेगा और तुम कैंसर को हराओगी।’ कुछ लोग उन्हें स्ट्रांग गर्ल बता रहे हैं।
Read More-रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाएगा यह फेमस एक्टर, टीवी शो में भी मचा चुका है धमाल