Ruhanika Dhawan: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। इस टीवी शो में दिव्यंका त्रिपाठी इशिता भल्ला के किरदार में नजर आ रही थी तो वही करण पटेल रमन भल्ला के किरदार में दिखाई दे रहे थे। रमन और रिश्ता की जोड़ी ने तो पर्दे पर धमाल ही मचा दिया। इस टीवी शो में रमन और इशिता की बेटी रूही ने भी काफी सुर्खियां बटोरी है। आपको इस शो की छोटी सी रूही तो याद ही होगी। प्यारी -प्यारी बातें करने वाली रूही अब काफी बड़ी हो गई है। दिव्यंका त्रिपाठी की ऑन स्क्रीन बेटी रूही की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इन तस्वीरों में छोटी सी रूही काफी बड़ी और ग्लैमरस दिख रही है।
बेहद ग्लैमरस दिखती है रूहानिका
‘ये है मोहब्बतें’ में रूही का किरदार रूहानिका धवन ने निभाया था। जब रूहानिका धवन रूही बनी थी तब उनकी उम्र 10 साल की थी। अब वह 16 साल की हो चुकी है। रूहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभी हाल ही में रूहानिका की मुलाकात दिव्यंका त्रिपाठी से हो गई थी जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब रूहानिका काफी बदल गई है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल दिवाली शॉपिंग करने के लिए दिव्यंका त्रिपाठी पहुंची थी वहीं पर रूहानिका उन्हें मिल गई जिसके बाद दोनों ने शॉपिंग की और फोटो भी क्लिक करवाई। रूही ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीर भी शेयर की थी।
View this post on Instagram
बेहद कम उम्र में खरीदा मुंबई में घर
रूहानिका ने बेहद कम उम्र में मुंबई में एक बहुत ही महंगा घर खरीदा था। रूहानिका ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही घर खरीदा था। ये है मोहब्बतें की रूही अब फिल्मों में भी काम करने लगी है। रूहानिका नया साल 2014 में सलमान खान की ‘जय हो’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है।
Read More-शाहरुख खान के बाद अब टाइगर 3 में नजर आएंगे Hrithik Roshan, इतने मिनट का होगा ‘कबीर’ का सीन