Surabhi Jyoti: टीवी की ‘नागिन’ यानी सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी के साथ शादी कर ली है। 27 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने सुमित सूरी के साथ जिम कॉर्बेट में करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी की है। अब सुरभी ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें ऐक्ट्रेस अपने ससुराल वालों के सामने डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने लंबा सा बड़ा घूंघट कर रख रखा है।
संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं चंदना
सुरभि ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सुरभि ज्योति अपने संगीत सेरेमनी में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की है। उन्होंने लंबा घूंघट निकाल कर जमकर ठुमके लगाए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने हैवी एम्बेलिश्ड ब्लू कलर का शरारा पहना हुआ था। उन्होंने एक्सेसरीज में चोकर नेकलेस और इयररिंग्स पहने हुए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति सुमित सूरी के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
शर्माती हुई नजर आई एक्ट्रेस
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सुरभि चंदना इन तस्वीरों में शर्माती हुई नजर आ रही हैं। कभी वह अपने दूल्हे मियां की गोद में दिख रही है तो कभी उनके साथ ठुमके लगा रही हैं इस दौरान एक्ट्रेस ने बहुत लंबा घूंघट भी कर रखा है। सुमित भी बहुत हैंडसम लग रहे हैं।