Home मनोरंजन इस दिन शादी करने जा रहे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, वेडिंग...

इस दिन शादी करने जा रहे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, वेडिंग डेट आई सामने

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है। जिसमें बताया गया है कि कपल कब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

0
Naga Chaitanya

Naga Chaitanya Wedding Date: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले नागा चैतन्य बहुत जल्द दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य गर्लफ्रेंड शोभिता के साथ शादी करने जा रहे हैं। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर फैंस काफी दिनों से एक्साइटेड हैं। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है। जिसमें बताया गया है कि कपल कब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

कब शादी करेंगे नागा चैतन्य?

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhuliapala) ने कुछ महीने पहले ही सगाई की थी। हाल ही में दोनों की वेटिंग डेट का भी खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी ट्रेडिशनल अंदाज में होने वाली है। दोनों ही हैदराबाद में रॉयल वेडिंग करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा और शोभिता की शादी नागार्जुन के ‘अन्नपूर्णा स्टूडियो’ में होगी।

गेस्ट लिस्ट भी आई सामने

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की वेडिंग की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक फैमिली और खास दोस्तों के अलावा इस शादी में को- स्टार्स समेत कई राजनेता मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। इसमें टॉलीवुड से नंदामूरी दुग्गबाती और कोनिडेला परिवार ,सुरेश बाबू , वेंकटेश और राणा भी शादी में नजर आएंगे।

Read More-13 साल बाद सनी लियोनी ने रचाई दोबारा शादी, शामिल हुए तीनों बच्चे

Exit mobile version