Malaika Arora Post: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक लेने के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही थी। हालांकि इसी साल उनका ब्रेकअप हो गया। अब मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके लिए साल 2024 कैसा रहा।
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,”साल 2024, तुमसे नफरत नहीं है, लेकिन तुम मुश्किल साल रहे हो। चैलेंजेस, चैलेंज और लर्निंग से भर रहे। तुमने सिखाया कि जिंदगी एक झटके में बदल सकती है और खुद पर और ज्यादा भरोसा करना सिखाया लेकिन सबसे ऊपर तुमने यह समझाया कि मेरी हेल्थ- चाहे फिजिकल, इमोशनल और मेंटल…सबकुछ बहुत मायने रखता है। ऐसी कई चीजें हैं जो मुझे अभी भी समझ में नहीं आ रही हैं। लेकिन मेरा विश्वास है कि समय के साथ मैं हर चीज के पीछे का कारण समझ जाऊंगी।”
View this post on Instagram
इस साल मलाइका अरोड़ा को लगे दो बड़े झटके
साल 2024 मलाइका अरोड़ा के लिए बहुत ही बुरा रहा क्योंकि इस साल मलाइका अरोड़ा को दो बड़े झटके लगे हैं एक तो उनके पिता ने छत से कूद कर सुसाइड कर ली थी मलाइका अरोड़ा को अपने पिता के खोने का दुख रहा रहा। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा का इसी साल अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ है। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के साथ 6 साल तक रही है।
Read More-‘थामा’ के सेट से आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना ने शेयर किया वीडियो, नई फिल्म का किया ऐलान