Game Changer: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने जा रही हैं। क्योंकि बॉलीवुड की हसीना कियारा आडवाणी साउथ aफिल्मों के सुपरस्टार रा4मचरण के साथ फिल्म करने वाली है। रामचरण और कियारा आडवाणी फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाले हैं। इसके बाद गेम चेंजर फिल्म से साउथ सुपरस्टार रामचरण और बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी का लुक शूटिंग सेट से लीक हो गया है।
शूटिंग सेट से लीक हुआ वीडियो
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कियारा आडवाणी की एक तस्वीर गेम चेंजर फिल्म की शूटिंग से वायरल हो रही है। इस दौरान बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी को गेम चेंजर फिल्म की शूटिंग के दौरान खूबसूरत लुक में देखा जा सकता है।
Game Changer @AlwaysRamCharan 🥵🔥🔥#RamCharan pic.twitter.com/JXxBaFESPU
— …. (@ItzRCCult) March 16, 2024
क्योंकि इस दौरान कियारा आडवाणी ने बनारसी साड़ी और गोल्डन ब्लाउज पहन रखा है। इसके अलावा अगर हम रामचरण के लुक की बात करें तो रामचरण गाड़ी से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने इस दौरान फॉर्मल पैंट और के कलर की शर्ट पहन रखी है। रामचरण इस दौरान अपना चेहरा छुपा रहे हैं।
#KiaraAdvani Behind The Scenes Of #GameChanger 🥰🥰🫶🫶
📸 @GuruRCMSD pic.twitter.com/nBTRZEFeWZ
— Guru Charan (@GuruRCMSD) March 16, 2024
कब रिलीज होगी फिल्म?
लेकिन अभी तक बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी और रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है ना ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। इसके अलावा मेकर्स ने गेम चेंजर फिल्म का कोई पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है।
Read More-ऑस्ट्रेलिया में विजय देवराकोंडा के साथ वेकेशन मना रही Rashmika Mandanna? वायरल तस्वीर से खुला राज