Home मनोरंजन बेटे के जन्म के 2 महीने बाद ही शूटिंग पर पहुंची इशिता...

बेटे के जन्म के 2 महीने बाद ही शूटिंग पर पहुंची इशिता दत्ता, वीडियो शेयर कर दिखाई लाडले की झलक

उन्होंने अपने बेटे की झलक दिखाई है। अपने ब्लॉग में इशिता दत्ता ने दिखाया कि कैसे वह प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार बेटे को छोड़कर शूट पर जा रही हैं। उन्होंने अपने बेटे के साथ बिताए खास पलों को शेयर किया है।

0
Ishita Dutta

Ishita Dutta Video: टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री इशिता दत्ता ने अभी हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ आए दिन अपने बेटे से जुड़ी जानकारियां शेयर किया करते हैं। अब इसी बीच इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बेटे की झलक दिखाई है। अपने ब्लॉग में इशिता दत्ता ने दिखाया कि कैसे वह प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार बेटे को छोड़कर शूट पर जा रही हैं। उन्होंने अपने बेटे के साथ बिताए खास पलों को शेयर किया है।

इशिता दत्ता ने दिखाई बेटे की झलक

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री इशिता दत्ता ने एक लेटेस्ट ब्लॉग शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे वायु को छोड़कर शूट पर जा रही हैं इसके बाद वह अपने बेटे को पहली बार भगवान के दर्शन करवाने के लिए ले गई। इतना ही नहीं इशिता दत्ता अपने बेटे वायु को दादा दादी के घर भी ले जाती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी भतीजी ने पहली बार उनके लिए चाय बनाई है इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शादी के 6 साल बाद कपल बने माता-पिता

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ से शादी के 6 साल बाद माता-पिता बने हैं। साल 2017 में इशिता ने व्हाट्सएप सेठ के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी इन्होंने 28 नवंबर को मुंबई के एक इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। दोनों एक साथ ‘रिश्तों का सौदागर बाजीगर’ में नजर आए थे। इसी की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए।

Read More-एक-दूसरे के साथ लिव इन में है विजय और रश्मिका? इस वायरल तस्वीर से खुला राज

Exit mobile version