Hina Khan: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान को आज के समय में कौन नहीं जानता है। हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। हालांकि इस समय हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। इसके बावजूद भी हिना खान ने अपनी हिम्मत नहीं आ रही है और वह अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं। हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं इस समय हिना खान गृह लक्ष्मी वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। अब इसी बीच हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी हैं।
देसी लुक में नजर आई हिना खान
हिना खान ने अपनी वेब सीरीज “गृह लक्ष्मी” की अनदेखी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। इन तस्वीरों में हिना खान सिंपल ग्रहणी के लोक में नजर आ रही हैं हर तस्वीर में उन्होंने सूती साड़ी पहनी हुई है। इन तस्वीरों में हिना खान गले में मंगलसूत्र माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए सूती साड़ी पहने हुए मार्केट करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान हिना खान बाजार में लौकी खरीदी हुई नजर आई हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा,”क्या आपने गृह लक्ष्मी देख ली?”
View this post on Instagram
थर्ड स्टेज की ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही है हिना खान
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। वही हिना खान की वेब सीरीज में उनके साथ चंकी पांडे नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में हिना खान लक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी।इस सीरीज का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ है, जिसमें हिना खान के अलावा चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।