Anupama Stars: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) बना हुआ है। सीरियल की टीआरपी रेटिंग्स टॉप पर बनी हुई है। ‘अनुपमा’ टीवी सीरियल में रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly/ के साथ गौरव खन्ना अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadiya) का किरदार निभा रहे थे लेकिन अब उन्होंने शो को छोड़ दिया है। अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे। अब इसी बीच गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रूपाली गांगुली का वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रूपाली गांगुली गौरव खन्ना के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में रूपाली गांगुली और गौरव ITA अवार्ड में शामिल हुए शो अनुपमा का बेस्ट सीरियल अवार्ड भी मिला। जैसे ही रूपाली गांगुली अवार्ड लेने के लिए स्टेज पर आई तो गौरव खन्ना का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को गोद में उठाया और दोनों को एक साथ देकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
omg my heart is melted #RupaliGanguly #Anupamaa #GauRup pic.twitter.com/4etertJx7D
— ☾⋆ (@eeessoe) December 8, 2024
शो की कहानी में आया लीप
अभी हाल ही में अनुपमा टीवी सीरियल में कुछ सालों का लीप आया है। जिसमें राही, माही, और अनुपमा की कहानी को दिखाया जा रहा है। वही अनुपम छोड़ने को लेकर गौरव खन्ना ने कहा था कि कुछ नहीं हुआ शो की कहानी में लीप गया था राजन सर ने मुझे एक महीना इंतजार करने को कहा था। लेकिन फिलहाल वह अनुज को कहानी में कहीं देख नहीं पा रहे हैं। तो मैं एक महीने इंतजार किया लेकिन फिर से एक महीना खिंच गया तो सर ने मुझे बुलाया और कहा कि वह स्टोरी लाइन में मुझे कहीं देखा नहीं पा रहे हैं।
Read More-ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं अभिषेक बच्चन? एक्टर ने खुद बताया सच