Tuesday, September 17, 2024

3 साल बाद भी पति की मौत से उबर नहीं पा रही मंदिरा बेदी, दर्द बयां करते हुए बोली-‘समय के साथ उन्होंने…’

Mandira Bedi: टीवी इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाली मंदिरा बेदी को आज के समय में कौन नहीं जानता है। मंदिरा बेदी ने अपने जीवन में काफी नाम कमाया है। मंदिरा बेदी की शादी साल 1999 में राज कौशल के साथ हुई थी। साल 2011 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत भी किया। साल 2021 में मंदिरा बेदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मंदिरा वेदी के पति राज कौशल ने साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया। पति की मौत के 3 साल बाद भी मंदिरा बेदी अपने पति की मौत का गम भुला नहीं पाई है। आज भी उन्हें अपने पति राज कौशल की याद आती है। मंदिरा बेदी ने पति के निधन के तीन साल बाद अपना दर्द बयां किया है।

सालों बाद छलका मंदिरा बेदी का दर्द

मंदिरा बेदी ने अभी एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि,’ वह हर दिन उनके बारे में सोचती है लेकिन उन्हें अपने बच्चों के लिए जीना है। पहले साल सबसे मुश्किल था पति की मौत के बाद के पहले साल में पहली दिवाली, पहले बर्थडे, पहले क्रिसमस ,पहले नया साल, पहली सालगिरह से निपटना काफी मुश्किल था। इससे बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है। बेशक, मैं और मेरे बच्चे हर दिन उनके बारे में सोचते हैं ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं।’

‘समय के साथ उन्होंने दुख से तालमेल बिठाना सीख लिया’

मंदिरा बेदी ने कहा कि,’समय के साथ उन्होंने दुख से ताजमहल बिठाना सीख लिया है लेकिन यह सफर आसान नहीं था। बीच-बीच में वह कुछ ऐसा देखती या सुनती थी जो उन्हें राज की याद दिलाता था। उन्होंने इससे निपटने के लिए थेरेपी ली और काम में भी मन लगाकर रखा, लेकिन अब वह बहुत मजबूत और पहले साल की तरह टूटेंगी नहीं। अपने पति की मौत के ठीक दो महीने बाद उन्होंने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम शुरू कर दिया। मुझे अपने परिवार और खुद का सपोर्ट करना था। मुझे अपने बच्चों के लिए ऐसा करने की जरूरत थी। उन्हें अपने पति के खोने का दुख हमेशा रहेगा लेकिन अभी तक इससे काफी हद तक निपटा चुकी हैं।’

Read More-कैमरे के सामने दिशा पाटनी ने दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरों ने इंटरनेट पर चढ़ाया पारा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles