Salman Khan in Injured: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान ने अभी हाल ही में खुलासा किया था कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे उनके पसलियों में चोट आई थी। अब इसी भी सलमान खान का एक नया वीडियो सामने आया है इस वीडियो में सलमान खान गणपति बप्पा का विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह तकलीफ में भी नजर आए क्योंकि उनके पसलियों में चोट आई है। ऐसा लग रहा है कि सलमान खान की पसलियों की चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है।
सलमान खान ने किया गणपति बप्पा का विसर्जन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ गणपति विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कुछ सलमान खान ने शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान डांस करते हुए दिख रहे हैं लेकिन उनके चेहरे पर परेशानी भी दिख रही है जो उन्हें चोट के कारण है। आपको बता दे सलमान खान ने अपनी फैमिली के साथ घर पर गणपति विसर्जन किया था। सलमान ने इको फ्रेंडली गणेश जी का विसर्जन घर पर ही छोटा सा तालाब बनाकर किया जिससे समुद्र तट पर गंदगी ना हो। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है-हैप्पी गणेश चतुर्थी।
Happy Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/Ac7d9Om86v
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2024
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को लगी चोट
बिग बॉस 18 के प्रोमो शूट के दौरान सलमान ने पेपरासी से बातचीत करते हुए बताया था कि दो पसलियां टूटी है लेकिन अब आराम है। सलमान खान ने खुलासा किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट लगी है। आपको बता दे सलमान खान की फिल्म सिकंदर अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।