Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है कुछ लोगों को यह ट्रेलर बहुत पसंद आया तो कुछ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में आ गई है। इमरजेंसी को बंद करने की मांग उठी है। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इमरजेंसी को सिख विरोधी बताते हुए बैन करने की मांग की है।
फिल्म को बैन करने की उठी मांग
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म और कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा की फिल्म से जुड़े ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जब सिख किरदारों के गलत कैरेक्टर और सिखों की धार्मिक चिंताओं के कारण सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णो से कंगना रनौत की इमरजेंसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। हरजिंदर सिंह धामी ने सेंसर बोर्ड में सिख सदस्यों को शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा एसजीपीसी मैं पहले भी कई बार अपनी आम बैठक में प्रस्ताव पारित कर मांग की है कि सेंसर बोर्ड में सिखों का एक प्रतिनिधि जरूर शामिल किया जाए, लेकिन यह दुखद है कि सरकारी इस पर अमल नहीं कर रही है।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी 5 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। कंगना ने इस फिल्म को 2021 में अनाउंस किया था यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में महिमा चौधरी, अनुपम खेर ,श्रेयस तलपड़े अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
Read More-जया बच्चन को पसंद आया उत्तर प्रदेश का ये जिला, एक्ट्रेस ने फिर लिया गोद