Padmavati Re-Release: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 7 साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में नजर आई थी। यह फिल्म सबसे आईकॉनिक फिल्मों में से एक बन गई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण की दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती दोबारा सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है यह फिल्म आज 6 फरवरी को रिलीज हो रही है। वही क्या आपको पता है कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन थे जिनको करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी।
गाने की शूटिंग के लिए दीपिका ने की थी काफी मेहनत
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती में घूमर गाना आज ही लोगों के दिलों में राज कर रहा है। इसने दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना बना लिया था। इस डांस की खासियत इसके गोल घूमने वाले स्टेप है जिसे दीपिका ने बखूबी सीखा और परदे पर बेमिसाल अंदाज में पेश किया। इस गाने की तैयारी के लिए दीपिका पादुकोण ने ट्रेडीशनल राजस्थानी डांस की कड़ी ट्रेनिंग ली थी।
एक्ट्रेस ने पहना था 30 किलो का लहंगा
आपको पता है घूमर गाने में डांस करते वक्त दीपिका पादुकोण ने 30 किलो का लहंगा पहना था। दीपिका पादुकोण ने 30 किलो का लहंगा पहन कर घूमर गाने में डांस किया था। इस खूबसूरत लहंगे की कीमत करीब 30 लख रुपए थी जिसमें भारी राजस्थानी ज्वेलरी भी शामिल थी। इस लहंगे को डिजाइनर सिंपल नरूला ने तैयार किया था। हालांकि इस दौरान दीपिका पादुकोण का लुक भी काफी खूबसूरत लग रहा था।