Deepika Kakkar Video: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी तकलीफ में है दीपिका कक्कड़ को लीवर ट्यूमर हो गया है। जिसकी वजह से दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम और पूरी फैमिली काफी परेशान है। अभी हाल ही में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को अस्पताल जाते हुए देखा गया था शोएब दीपिका कक्कड़ के चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे। अब इसी बीच दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं।
अस्पताल से सामने आया दीपिका कक्कड़ का वीडियो
दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ पहले व्हीलचेयर पर दिख रही हैं। फिर उसके बाद अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं। शोएब और दीपिका की मां उनके साथ दिखाई दे रही हैं वहीं दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम उनका हाथ पकड़ कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को दीपिका के लिवर ट्यूमर के इलाज के दौरान का बता रहे है हालांकि ऐसा नहीं है।
View this post on Instagram
डिलीवरी के दौरान का है वीडियो
दीपिका कक्कड़ का जो वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो लिवर ट्यूमर के इलाज के दौरान का नहीं है बल्कि उनके डिलीवरी के दौरान का है। दीपिका का यह वीडियो काफी पुराना है। शोएब इब्राहिम ने दीपिका की डिलीवरी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था इस वीडियो को 20 जून 2023 को शेयर किया था। दीपिका ने 21 जून को बेटे रुहान को जन्म दिया था। आपको बता दें इस समय दीपिका कक्कड़ दर्द में है और उन्हें लिवर में ट्यूमर हो गया है। जिसकी जानकारी खुद दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने दी है।