Sunday, October 13, 2024

जम्मू -कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे CM योगी, घाटी में दिखेगा यूपी के मुख्यमंत्री का अलग अंदाज

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 50 से अधिक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है अब उन्होंने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ का जम्मू -कश्मीर की घाटी में एक बदला अंदाज देखने को मिलेगा।

घाटी में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं का नाम शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सीएम योगी की अहम भूमिका हो सकती है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा।

50 से अधिक उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 50 से अधिक अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, जिसमें अच्छे उम्मीदवारों के नाम थे। 18 सितंबर से शुरू हो रहे मतदान 1 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण के 25 सितंबर को चुनाव होने हैं और तीसरे चरण के 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा।

Read More-

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles