Avika Gaur Photos: टीवी का पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’ में छोटी सी आनंदी का रोल निभाने वाली बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। बालिका वधू टीवी सीरियल 2008 में टीवी पर प्रसारित किया गया था। 27 साल पहले या टीवी शो चालू हुआ था। अब इस टीवी सीरियल के कलाकार काफी बदल चुके हैं। बालिका वधू टीवी सीरियल में छोटी सी आनंदी तो आपको याद ही होगी इस रोल में अविका गोर नजर आई थी। अविका गौर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
अब काफी बोल्ड हो चुकी है छोटी सी आनंदी
पर्दे पर डरी ,सहमी और सकुचाती सी छोटी सी आनंदी असल जिंदगी में अब काफी काफी बोल्ड हो चुकी हैं। अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन तस्वीरें शेयर किया करती हैं। अविका गौर को देखकर अब लोग पहचान भी नहीं पाएंगे। कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा कि या वही सीधी-सादी बालिका वधू की आनंदी है। खबरें आ रही है कि अविका गौर नागिन सात में नजर आ सकती हैं।
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ की बन चुकी है ऑन स्क्रीन बहन
View this post on Instagram
अविका गौर बालिका वधू टीवी सीरियल के बाद दीपिका कक्कड़ का फेमस टीवी शो ‘ससुराल सिमर’ का में उनकी बहन का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। ससुराल सिमर में अविका गौर रोली का किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि अविका गौर का नाम एकता कपूर के फेमस टीवी शो नागिन सात से जुड़ रहा है।