Pavitra Rishta: पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल से घर-घर पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे टेलीविजन की पापुलर एक्ट्रेस बन चुकी है। अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल में अर्चना का किरदार निभाया था वही इस टीवी शो में मानव के किरदार में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। अर्चना और मानव की जोड़ी को फैंस ने कही प्यार दिया था। आज भी इस जोड़ी को फैंस देखना पसंद करते हैं। हाल ही में इस टीवी सीरियल को 15 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स का आभार जताया है।
पूरे हुए ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के 15 साल
‘पवित्रा रिश्ता’ टीवी सीरियल के 15 साल पूरे होने पर अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना और मानव की कई तस्वीरों को शेयर किया। इस दौरान अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह राजपूत की भी याद आ गई है। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,’यह सिर्फ अर्चना के 15 साल नहीं है यह अर्चना और मानव के भी 15 साल है…। मैं शर्त लगती हूं कि अर्चना और मानव जैसी जोड़ी कोई भी ऑन स्क्रीन जोड़ी नहीं है और इसका पूरा श्रेया दर्शकों को जाता है जिन्होंने हम पर इतना प्यार बरसाया। मानव ने अर्चना पुरी की वह थे, है और हमेशा याद किए जाएंगे। जब भी अर्चना का जिक्र किया जाएगा। क्योंकि उनके पवित्र रिश्ता आप सभी के साथ मेरे पवित्र रिश्ता जितना ही उनके मार्गदर्शन के बिना, मैं वह नहीं बन पाती जो मैं आज हूं। मानव के बिना कोई अर्चना नहीं है। यह जितना मेरा जश्न है, उतना ही उसका भी है…।”
View this post on Instagram
सुशांत के बिना सफर पूरा नहीं होता
आगे अंकिता लोखंडे ने कहा,”मैं रहूं या ना रहूं जो प्यार मुझे मिला है। अर्चना और पवित्र रिश्ता आप में से सभी से मिला है। वह मुझे आपके दिलों में हमेशा जिंदा रखेगा मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कीमती कुछ है। लेकिन मेरा सफर यहीं पूरा नहीं होता अगर मुझे सुशांत का सपोर्ट नहीं मिलता। जब मैं पवित्र रिश्ता शुरू किया तो मुझे यह भी नहीं पता था की एक्टिंग कैसे करनी है उन्होंने मुझे सिखाया और मैं हमेशा उनके आभारी रहूंगी।”