Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16 सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाते रहते हैं। अभी हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन से अभी भी डरते हैं।
जया बच्चन से डरते हैं अमिताभ बच्चन
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताते हैं कि,”जब कोई मेहमान आता है और आपको दूसरों के सामने अकेले में बात करने की जरूरत होती है तो जया हमेशा बंगाली में बात करती हैं, और मैं दिखावा करता हूं कि मैं समझता हूं लेकिन मैं वास्तव में नहीं समझ पाता। हाल ही में वह गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और मुझे उनका फोन आया। आमतौर पर हम मैसेज के जरिए बात करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया। जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं घबरा जाता हूं, ना जाने क्या होने वाला है। मैं झिझक रहा था कॉल का आंसर दिया, न जाने क्या हुआ था। उसने बंगाली में बोलना शुरू कर दिया क्योंकि आसपास लोग थे और मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आया।”
‘कभी-कभी मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं’
आगे अमिताभ बच्चन ने बताया कि,”मुझे जया बच्चन की एक बात भी समझ में नहीं आई बस मैं हां हां करता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद मैंने बताया मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कह रही थी। इसीलिए कभी-कभी मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं। अगर आप मुझे आज बंगाली बोलने के लिए कहे तो मैं केवल दो शब्द जानता हूं ‘बेसी जेन ना,एक्तू एक्तू जाने’।” 12 अगस्त 2024 से सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन शुरू हुआ था। ज्यादातर इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते हैं।
Read More-सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए थे भाई लव और कुश? शत्रुघ्न सिन्हा ने कर दिया खुलासा