Saturday, March 15, 2025

बेटे अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर भावुक अमिताभ बच्चन, शेयर की बचपन की तस्वीर

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 49 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है।

बेटे के बर्थडे पर इमोशनल हुए बिग बी

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा,”अभिषेक 49 वर्ष के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वह दिन था… समय तेजी से बीत गया! कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर दुनिया भर में पहले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें,जिससे यह विकृत हो जाती है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

‘सबसे अच्छा समय बिताया’

आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा,”इस वजह से इसे व्यक्त करने के वजह अपने भीतर ही रखना चाहिए और इसे व्यक्त करने से बचना चाहिए। इसे मां की ताकत की जरूरत नहीं बल्कि से बिना शर्त कमेंट की संतुष्टि की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि एक निश्चित रूप से कहीं बात कई असंबंधित लोगों को जन्म देती है। काम करें और आनंद लें। सबसे अच्छा समय बिताया।”

Read More-बाबा बैद्यनाथ के शरण पहुंची सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान, महादेव की भक्ति में हुई लीन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles