Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें 34 वर्षी महिला की मौत हो गई और उसके 8 साल के बेटे की हालत खराब हो गई और उसे आईसीयू में एडमिट करना पड़ा। अभी भी उसका इलाज चल रहा है। वही इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था हालांकि उन्हें कुछ दिनों के लिए जमानत पर रिहा कर दिया गया है। अब इसी बीच अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने आज अस्पताल पहुंचकर मासूम बच्चे से मुलाकात की है।
बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन के पिता
अल्लू अर्जुन के पिता और प्रोड्यूसर अल्लू अर्जुन बच्चे को हॉस्पिटल मिलने पहुंचे हैं ।जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने बच्चों की हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि,”मैं अभी-अभी आईसीयू में एडमिट श्री तेज से मुलाकात की और उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टर से भी बात की है। पिछले 10 दिनों में बच्चों की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन अभी थोड़ा और भी इस समय लगेगा। हम उसके ठीक होने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। हम सरकार का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उसने भी बच्चे की मदद करने के लिए कदम बढ़ाया।” वही अल्लू अर्जुन के पिता ने बताया कि आखिर सुपरस्टार पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं आए।
Producer Allu Aravind garu visited Sri Tej at the hospital after obtaining all necessary permissions from the government and police authorities.
He stated that Sri Tej has shown considerable improvement over the past 10 days. He also noted that, due to legal restrictions… pic.twitter.com/8pPSxkOI1r
— Eluru Sreenu (@IamEluruSreenu) December 18, 2024
पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं गए अल्लू अर्जुन?
अल्लू अर्जुन के पिता ने बताया कि पुष्पा 2 एक्टर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए अभी तक क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा,”बहुत से लोगों को लग रहा है कि अल्लू अभी तक अस्पताल क्यों नहीं आए। अल्लू भगदड़ के अगले दिन उनसे मिलना चाहते थे लेकिन अस्पताल के ऑफिसर्स ने सिक्योरिटी रीजंस की वजह से उन्हें मना कर दिया। उसी दिन उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।”
Read More-रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान बेटी आलिया का दुपट्टा ठीक करते नजर आए अनुराग कश्यप, वायरल हो रहा वीडियो