Allu Arjun: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक तरफ फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका में मचा रही है तो वही अल्लू अर्जुन की पर्सनल लाइफ मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। क्योंकि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज से पहले अचानक एक प्रीमियर में पहुंच गए थे जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई थी और एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हो गया है अब अल्लू अर्जुन को आज गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद अल्लू अर्जुन के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
फूटा अल्लू अर्जुन के फैंस का गुस्सा
साउथ फिल्मों के जाने-माने एक्टर अल्लू अर्जुन को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। अल्लू अर्जुन के गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी ज्यादा भड़क गए हैं। अल्लू अर्जुन के एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “क्रिकेट मैच के दौरान भगदड़ मच जाए तो क्या आप विराट कोहली को गिरफ़्तार करेंगे?” वही एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा “आखिर तर्क क्या है? वो तो वहां मौजूद भी नहीं थे।” जबकि एक अन्य यूज़र ने लिखा “क्या बेवकूफी है। भगदड़ के लिए अभिनेता क्या करेगा? ये थिएटर मालिक की जिम्मेदारी है, जब तक कि अल्लू थिएटर मालिक भी ना हो।”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अल्लू अर्जुन पर हुई थी FIR
5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म को रिलीज किया गया है लेकिन फिल्म रिलीज से ठीक 1 दिन पहले हैदराबाद में एक प्रीमियर का आयोजन किया गया था जहां पर भारी संख्या में फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई थी तभी अचानक अल्लू अर्जुन बिना किसी भी सूचना के वहां पहुंच गए थे। अचानक अल्लू अर्जुन को देखने के लिए वहां पर भगदड़ मच गई जिस कारण एक महिला की मौत हो गई थी। इसी वजह से अल्लू अर्जुन के ऊपर केस दर्ज किया गया था अब अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read More-अल्लू अर्जुन ने कंफर्म की पुष्पा की टैगलाइन, साउथ सुपरस्टार ने खुद तोड़ी चुप्पी