Alia Bhatt Daughter: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ऋषि कपूर के बेटे और बॉलीवुड के फेमस अभिनेता रणबीर कपूर के साथ पिछले साल 2022 में शादी की थी। उसी साल 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी नन्ही परी राहा कपूर का स्वागत किया था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अभी तक राहा कपूर का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन अक्सर दोनों अपनी बेटी को लेकर बातें करते रहते हैं। इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी बिजी चल रही है। अब किसी भी चालिया ने अपनी बेटी राहा कपूर के करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनने देना चाहती आलिया भट्ट
आलिया भट्ट अभी हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइटेड नेशंस बैक टू स्कूल सीरीज के लिए स्टूडेंट से बात करने पहुंची थी इस दौरान आलिया ने कहा कि,”मैं अपनी बेटी को देखती हूं और कहती हूं तू तो साइंटिस्ट बनेगी।” आलिया भट्ट इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है कुछ लोग इनके बयान की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इनके इस बात की आलोचना कर रहे हैं। आलिया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
खूबसूरत साड़ी पहन पहुंची थी आलिया
इस इवेंट में आलिया भट्ट बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थी। आलिया ने ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग का ब्लाउज कैरी किया हुआ था। बालों को साइड पार्टीशन में खुला छोड़ा था। वहीं रणवीर सिंह भी उनके साथ नजर आ रहे थे इस दौरान रणवीर सिंह व्हाइट लुक में हैंडसम दिखाई दे रहे थे ।
Read More-पत्नी के बर्थडे पर Ram Charan ने शेयर किया फैमिली वीडियो, बेटी के जन्म की भी दिखाई झलक