Connes 2024: फ्रांस में आयोजित हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों दुनिया भर की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में सिर्फ अपने लुक्स से सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा भी बिखेरती हुई नजर आ रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ऐश्वर्या राय ने अपना जलवा ही बिखेर दिया है।
जलपरी बनी ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने पहले दिन ब्लैक एंड व्हाइट 3 डी एलिमेंट्स वाले गाउन लाइमलाइट बटोरी थी अब वही दूसरे दिन एक्ट्रेस ने जलपरी बनाकर कर सभी को दीवाना बना लिया है। एक्ट्रेस ने ब्लू सिमरी गाउन बॉडी हैंगिंग पहन रखा था बॉटम से फिशकट था और इसमें लॉन्ग ट्रेल थी और इसकी स्लीव्स भी इसके स्टाइल कोशेंट की यूएसपी थी।ऐश्वर्या ने अपने ब्लू-सिल्वर डिटेलिंग वाले गाउन के साथ और ज्यादा ग्लैमर लगने के लिए थोड़ा बोल्ड मेकअप किया था। इस दौरान ऐश्वर्या राय बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।उन्होंने पिंक शेड की लिप्स्टिक लगाई थी और अपने बालों को वेवी कर्ल्स के साथ ओपन छोड़ा था।
खूबसूरती से ढाया कहर
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन बच्चन परिवार की बहू है ऐश्वर्या राय ने तो खूबसूरती से कहर ही ढा दिया है। हालांकि आपको बता दें ऐश्वर्या राय के हाथ में चोट लगी है फिर भी वह रेड कॉर्पेट पर उतरी हैं। ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी बेटी आराध्या बच्चन(Aaradhya Bacchan) भी पहुंची है।