Katrina Kaif-Vicky Kaushal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि आखिर पत्नी कैटरीना कैफ के साथ उनकी किस बात पर लड़ाई होती है। विक्की कौशल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर के शो काफी विद करण में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।
किस बात को लेकर होती है विक्की- कैटरीना के बीच लड़ाई
कॉफी विद करण के शो में विक्की कौशल से सवाल किया गया कि वह और कैटरीना कैफ किस बात को लेकर झगड़ते हैं। इस पर विक्की कौशल ने मजेदार बात बताते हुए कहा,”क्लासेट के स्पेस के लिए।” वही विक्की कौशल ने आगे कहा कि,”यह अब सिकुड़ रहा है।” इस पर करण जौहर ने हंसते हुए कहा कि, वह विकी कौशल के घर गए थे और उनके पास अलमारी के लिए जगह नहीं थी। इस पर विकी कौशल ने खुलासा किया कि,”उसे डेढ़ कमरे मिले हैं और मेरे पास एक अलमारी है जो जल्द ही एक दराज बन सकती है।” इस पर करण जौहर ने विक्की को बेचारा कहते हुए कहा कि उसे अपनी अलमारी के लिए इतनी बड़ी जगह की जरूरत होगी आखिरकार वह एक अभिनेत्री है।
कैटरीना के साथ विक्की ने कभी नहीं शेर की स्क्रीन
आपको बताने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है दोनों की जोड़ी को साइंस काफी पसंद करते हैं। कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को इंटिमेट शादी की थी। आखरी बार विक्की कौशल बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी के साथ देखा गया था। विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Read More-हैदराबाद पहुंचे सनी देओल, शुरू कर दी एक्शन फिल्म की शूटिंग, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक