Karan Vohra Accident: टेलीविजन के फेमस अभिनेता करण वोहरा के साथ बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा। करण बोहरा इस समय अमेजॉन मिनी टीवी केशव ‘नाम नमक निशान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसी शूटिंग सेट पर करण वोहरा हादसे का शिकार हो गए हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को खुद करण वोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अपने साथ हुए हाथ से के बारे में बताया है।
शूटिंग सेट पर करण वोहरा के साथ हुआ हादसा
करण बोहरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि शूटिंग के दौरान करण वोहरा को एक सीन में गार्डन एरिया में रखे एक फायर अवन का ढक्कन उठना होता है इस सीन के लिए करण जैसे ही आगे बढ़े और उन्होंने ढक्कन हटाया तो आग की तेज लपेट निकल पड़ी। यह लगता सीधे करण के कपड़ों और चेहरे पर आ गई। एक्टर ने फौरन ढक्कन छोड़ा और पीछे हट गए। अचानक इस हादसे के बाद वह एकदम शाॅक हो गए। वही टीवी एक्टर वरुण सूद तुरंत दौड़कर उनकी तरफ आए और उनकी हालत के बारे में पूछा।
मदद के लिए सामने आया ये एक्टर
इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा,’बस किसी तरह बच गया। वरुण सूद सिर्फ तुमने ही इस घटना को देखा है।’ करण ने इसलिए यह लिखा क्योंकि जब यह हादसा हुआ तब वहां पर सभी लोग देखते रहे लेकिन कोई उनसे हाल तक पूछने के लिए नहीं आया लेकिन वरुण तुरंत ही दौड़ कर आए। वही इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा,’यह बहुत भयानक था तुमने किसी चैंपियन की तरह इसे संभाला।’वही मेघा चक्रवर्ती ने लिखा,’ओह गाॅड उम्मीद है तुम ठीक हो।’
Read More-2027 में हो जाएगा नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का तलाक! शादी से पहले ही ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी