Home धर्म गलती से भी इस दिन और इस समय नहीं काटने चाहिए नाखून,...

गलती से भी इस दिन और इस समय नहीं काटने चाहिए नाखून, जीवन भर बनी रहती है दरिद्रता

गलत वक्त और गलत दिन नाखून काटने से घर में बुरी शक्तियों बढ़ जाती है और नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है। आईए जानते हैं कि किस दिन और किस समय नाखून नहीं काटने चाहिए।

0
Nail Cutting Rules

Nail Cutting Rules: हफ्ते में एक बार नाखून काटना बहुत ही जरूरी माना जाता है नाखूनों को ज्यादा बड़ा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने के भी कई सारे नियम बताए गए हैं जिनको करना बहुत ही जरूरी माना जाता है। कहते हैं कि गलत वक्त और गलत दिन नाखून काटने से घर में बुरी शक्तियों बढ़ जाती है और नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है। आईए जानते हैं कि किस दिन और किस समय नाखून नहीं काटने चाहिए।

किस दिन नहीं काटने चाहिए नाखून

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गलती से भी मंगलवार को नाखून नहीं काटने चाहिए। कहते हैं कि अगर आप इस दिन नाखून काटते हैं तो हनुमान जी नाराज हो जाते हैं। इतना ही नहीं गुरुवार को भी नाखून काटना वर्जित माना गया है। गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का माना जाता है। इस दिन नाखून काटने से पेट से जुड़ी बीमारी उत्पन्न हो सकती है। शनिवार के दिन भी नाखून नहीं काटने चाहिए शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित है। इस दिन नाखून काटने से घर में दरिद्रता वास करने लगती है।

इस समय नहीं काटने चाहिए नाखून

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाखून कभी भी रात में नहीं काटने चाहिए। रात के समय धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है। इस वक्त पूजा पाठ और दिया बाती जलाकर उनका स्वागत करना चाहिए। इसीलिए कभी भी शाम को नाखून नहीं काटने चाहिए।

इस दिन काटे नाखून

नाखून को नहाने के बाद काटना चाहिए क्योंकि नाखून नहाने के बाद मुलायम हो जाते हैं। नाखून काटने के लिए उन्हें इकट्ठा करके डस्टबिन में डालें और फिर साबुन से हाथ धोना ना भूलें। नाखून मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को छोड़कर किसी भी दिन काट सकते हैं।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-खरमास में इन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ, प्रसन्न होती है मां लक्ष्मी

Exit mobile version