Saturday, December 21, 2024

उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के बाद मचा बवाल, कई जगह हिंसक प्रदर्शन, धारा 144 लागू

Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर दो छात्रों के वीर चाकू बाजी हो गई जिसके बाद पूरे शहर में तनाव बढ़ गया है। उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। शहर के हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सड़कों पर पथराव किया जा रहा,तोड़फोड़ किया जा रहा है। एक गेराज में खड़ी कारों में आज भी लगा दी गई है। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्‌टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद से ही हालात बेकाबू हो गए।

उदयपुर में लागू हुई धारा 144

उदयपुर में हालात हिंसक होते देख धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस बनने लाठी चार्ज कर प्रदर्शन कार्यों को खदेड़ा और पुलिस की ओर से उदयपुर में धारा 144 को लगा दिया गया है। वही कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमला कर फरार हुए नाबालिक छात्रा को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। दोनों छात्रों के बीच क्या हुआ इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ है।

सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकू बाजी

शुक्रवार सुबह शहर के सूरजपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों में आपसे कहा सुनी के बाद चाकू बाजी हो गई जिसमें एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका ऑपरेशन किए जाने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। वही हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया है।

Read More-स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में नहीं मिली जलेबी-मिठाई, खफा छात्रों ने मास्टरजी की कर दी जमकर धुनाई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles