Maharashtra News: कहते हैं कि मां दुनिया में एक ऐसी इंसान है जो अपने बच्चों की खुशी और बच्चे की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मां अपनी औलाद के खातिर अपनी जान तक दांव पर लगा सकती है। अभी हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक मां अपने बेटे की रक्षक बनकर हमलावरों को कुछ इस तरह खदेड़ा देखने वालों की रूह कांप गई। यह वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का बताया जा रहा है जहां मां अपने बेटे की जान बचाने के लिए ढाल बनकर खड़ी हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
बेटे की ढाल बनकर खड़ी हुई मां
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क के किनारे अपनी स्कूटी पर बैठा है और अपनी मां से बातें कर रहा है। इसके अगले ही पल तीन शख्स एक ही स्कूटी पर आते हैं। और उनमें से एक शख्स तलवार से हमला कर देता है इसी बीच ढाल बनाकर बेटे के पास खड़ी मां हमलावरों को निडर होकर खदेड़ देती है और अपने बेटे की जान बचा लेती है। वीडियो में मन को पत्थर लेकर हमलावरों के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। इस हमले में स्कूटी पर बैठा शख्स बाल- बाल बच जाता है।
मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता
इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई यही कह रहा है की मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मामूली कहा सुनी के बाद दो लोगों के बीच विवाद हो गया था। वहीं पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read More-भारी बारिश की वजह से यूपी पुलिस का पेपर नहीं दे पाया युवक, CM योगी से कर डाली ये मांग